
Maharajganj News :- स्वास्थ्य सेवाओं में कसावट लाने को लेकर जिलाधिकारी सख्त, बोले टीकाकरण और संस्थागत प्रसव में लाएं तेजी
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा अब पूरी तरह एक्शन मोड में हैं। शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में उन्होंने साफ कहा, “स्वास्थ्य योजनाएं कागजों में नहीं, जमीन पर दिखनी चाहिए।” बैठक में जननी सुरक्षा, मातृ-शिशु मृत्यु दर, टीकाकरण, क्षय रोग उन्मूलन और आयुष्मान योजना समेत प्रमुख योजनाओं की समीक्षा हुई। जिलाधिकारी ने टीकाकरण को ‘क्रिटिकल एजेंडा’ बताते हुए कहा कि बैकलॉग को हर हाल में खत्म किया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि शत-प्रतिशत बच्चों को टीका लगे और उसकी रिपोर्टिंग भी तत्काल हो।
ई-संजीवनी पर डेली कंसल्टेशन की धीमी रफ्तार पर उन्होंने नाराजगी जताई और कहा कि सीएचओ कम से कम 6 और डॉक्टर 10 परामर्श प्रतिदिन दें। अनुपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों पर कार्रवाई के निर्देश भी दिए।जनपद की संस्थागत प्रसव रैंकिंग (65वीं) को लेकर उन्होंने कहा – “यह स्वीकार्य नहीं है, सुधार की ठोस रणनीति बनाई जाए।” वहीं AES/JE जैसे मौसमी रोगों पर प्रभावी रोकथाम के लिए फील्ड स्तर पर सतर्कता बढ़ाने को कहा। गर्मी के मद्देनज़र सभी अस्पतालों में हीट स्ट्रोक वार्ड और आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Maharajganj :- फ्लू टीकाकरण में धीमी प्रगति पर CMO ने अधिकारियों को दी चेतावनी